सूचना का अधिकार अधिनियम, २००५ की धारा ४(ख) के अंतर्गत प्रकटीकरण

सूचना का अधिकार अधिनियम, २००५ की प्रासंगिक धारा

प्रदान की जाने वाली जानकारी

सूचना

४(ख)(i)

संगठन की रूपरेखा, कार्य एवं दायित्व

कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यहाँ क्लिक करें

४(ख)(ii)

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अधिकार एवं दायित्व

बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय/सर्कल कार्यालय/शाखाओं में कार्यरत JMGS-I से TEGS-VII ग्रेड तक के अधिकारियों को उनकी पदस्थापना के अनुसार वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियाँ प्रदान की जाती हैं।बैंक के विभिन्न ग्रैड के अधिकारियों को शक्तियों का आवंटन का निर्णय बोर्ड द्वारा किया जाता है। इन शक्तियों का समय-समय पर संशोधन बैंक के बोर्ड द्वारा संगठनात्मक आवश्यकताओं तथा केंद्र सरकार/आरबीआई के दिशा-निर्देश तथा बैंक के वर्तमान सेवा नियम व आचरण, अनुशासन एवं अपील नियमों के अनुरूप किया जाता है।बैंक एक व्यावसायिक संस्था है, अतः कर्मचारियों/अधिकारियों के कार्य एवं दायित्व उनके ग्रेड, पद, कार्य-आवंटन तथा व्यवसायिक लक्ष्यों एवं गुणवत्तापूर्ण ग्राहक सेवा सुनिश्चित करने की आवश्यकता के अनुसार निर्धारित होते हैं।

४(ख)(iii)

निर्णय लेने की प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली कार्यविधि, पर्यवेक्षण की श्रृंखला एवं जवाबदेही के चैनल

बैंक में निर्णय लेने की सुव्यवस्थित प्रक्रिया प्रचलित है। बोर्ड द्वारा सौंपित शक्तियों के अनुसार वित्तीय एवं प्रशासनिक निर्णय विभिन्न स्तरों पर लिए जाते हैं। बैंक में स्पष्ट संगठनात्मक ढांचा, जवाबदेही एवं नियंत्रण प्रणाली मौजूद है। निर्धारित शक्तियों के उपयोग तथा नियंत्रण रिपोर्टों की निगरानी नियंत्रण अधिकारियों एवं आंतरिक निरीक्षण के माध्यम से की जाती है। यहाँ एक स्पष्ट जवाबदेही एवं नियंत्रण प्रणाली विद्यमान है जो आरबीआई/सीवीसी/आईआरडीएआई एवं अन्य वैधानिक प्राधिकरणों एवं नियम प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है।

४(ख)(iv)

बैंक द्वारा अपने कार्यों के निष्पादन हेतु निर्धारित मानक

बैंक अपने कार्य केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय, भारतीय रिज़र्व बैंक एवं/अथवा बैंक के बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार संचालित करता है। इसके अलावा, बैंक द्वारा अपनाया गया नागरिक चार्टर भी उपलब्ध है, जोकि अनुबंध में दिया गया है । बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध ब्याज दरें, नागरिक चार्टर एवं अन्य उत्पादों से संबंधित विवरण भी आम जनता द्वारा संदर्भित किए जा सकते हैं। बैंक के उत्पादों की विस्तृत जानकारी के लिए वे बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध निम्न शीर्षकों का भी संदर्भ लिया जा सकता है।

४(ख)(v)

बैंक के पास उपलब्ध/नियंत्रणाधीन अथवा कर्मचारियों द्वारा प्रयुक्त नियम, विनियम, दिशा-निर्देश, मैन्युअल एवं अभिलेख

बैंक के पास अनेक दस्तावेज उपलब्ध हैं, जैसे—सर्कुलर, शक्तियों का प्रत्यायोजन, बोर्ड की कार्यवाही, समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश आदि (सर्विस रूल संलग्न)। इसके अलावा शेयरधारकों का रजिस्टर, एजीएम/बोर्ड एवं विभिन्न समितियों की कार्यवाही, ग्राहकों द्वारा निष्पादित दस्तावेज, तृतीय पक्षों के साथ हुए अनुबंध आदि संबंधित विभागों एवं सर्कल कार्यालयों में सुरक्षित रखे जाते हैं।

जॉइनिंग टाइम एवं जॉइनिंग टाइम पे – जॉइनिंग टाइम एवं जॉइनिंग टाइम पे, डाक विभाग (DoP) के कर्मचारियों पर लागू सीसीएस नियमों के अनुरूप होंगे।

४(ख)(vi)

बैंक के पास उपलब्ध/नियंत्रणाधीन दस्तावेजों की श्रेणियाँ

कानूनों/नियमों के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज जैसे—बैलेंस शीट, कर्मचारियों के अभिलेख, शाखाएँ/कार्यालय खोलने हेतु आरबीआई आदि से प्राप्त लाइसेंस उपलब्ध हैं।साथ ही, शेयरधारकों का रजिस्टर, AGM/बोर्ड/समिति बैठकों की कार्यवाही, ग्राहकों के दस्तावेज, तृतीय पक्ष अनुबंध आदि संबंधित विभागों व सर्कल कार्यालयों में संरक्षित हैं।

यहाँ क्लिक करें

 

४(ख)(vii)

अपनी नीतियों के निर्माण या उनके कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों से परामर्श या उनके प्रतिनिधित्व हेतु विद्यमान किसी भी व्यवस्था का विवरण

वर्तमान व्यवस्था के अनुसार, शेयरधारक बैंक की नीतियों से संबंधित मुद्दे एजीएम में उठा सकते हैं । तिमाही एवं वार्षिक परिणाम सार्वजनिक किए जाते हैं, जिससे बैंक की नीतियों एवं उनके कार्यान्वयन की जानकारी मिलती है। बैंक की वार्षिक रिपोर्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है।

४(ख)(viii)

दो या दो से अधिक बोर्डों, परिषदों, समितियों तथा अन्य निकायों का विवरण, जो संगठन का हिस्सा हैं या परामर्श प्रदान करने हेतु गठित किए गए हैं,तथा यह भी कि क्या इन बोर्डों, परिषदों, समितियों एवं अन्य निकायों की बैठक जनता के लिए खुली होती है, अथवा इन बैठकों की कार्यवाहियाँ (मिनट्स) का अवलोकन जनता के लिए उपलब्ध है ।

बोर्ड एवं बोर्ड की कमेटी का विवरण संलग्न है। इन बैठकों में आम जनता की भागीदारी नहीं होती। सिर्फ वही अभिलेख सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं जो सार्वजनिक दस्तावेज हैं तथा आरटीआई अधिनियम की धारा 8 के अंतर्गत अपवर्जित नहीं हैं।

 

यहाँ क्लिक करें

४(ख)(ix)

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निर्देशिका

 

कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

 

लिंक फाइल:  कर्मचारी विवरण (१५ नवंबर २०२५)

 

४(ख)(x)

बैंक के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा प्राप्त मासिक वेतन एवं प्रतिफल प्रणाली का विवरण ।

 

कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

 

लिंक फाइल: मासिक वेतन (३० जून २०२५ तक)

 

४(ख)(xi)

बैंक की प्रत्येक इकाई/ एजेंसी को आवंटित बजट जिसमें सभी योजनाओं, प्रस्तावित व्ययों एवं किए गए व्ययों (वितरण) से संबंधित विवरण सम्मिलित हों ।

आईपीपीबी की वार्षिक रिपोर्ट नीचे दिए लिंक पर उपलब्ध है:

 

https://www.ippbonline.com/web/ippb/annual-reports

४(ख)(xii)

रियायत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का तरीका, जिसमें आवंटित राशि और उन कार्यक्रमों के लाभार्थियों का विवरण शामिल हो ।

आईपीपीबी पर लागू नहीं है।

४(ख)(xiii)

बैंक द्वारा प्रदान की गई रियायतों, परमिटों या प्राधिकरणों के प्राप्तकर्ताओं विवरण

आईपीपीबी पर लागू नहीं है।

४(ख)(xiv)

इससे संबंधित जानकारी, जो उसके पास उपलब्ध है या उसके नियंत्रण में है, का इलेक्ट्रॉनिक रूप में विवरण ।

सीपीआईओ एवं अपीलीय प्राधिकारी का विवरण, बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रदान किए जाने वाले उत्पादों एवं सेवाओं से संबंधित शुल्क, बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले तृतीय-पक्ष उत्पाद, देशभर में उपलब्ध बैंकिंग आउटलेट्स का विवरण तथा बैंक की वार्षिक रिपोर्ट सहित अधिकांश जानकारी २०१८ से सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है और बैंक की वेबसाइट पर इलेक्ट्रानिक रूप में प्राप्त की जा सकती है ।

४(ख)(xv)

नागरिकों को सूचना प्राप्त करने हेतु उपलब्ध सुविधाओं का विवरण, जिसमें पुस्तकालय या रीडिंग रूम (यदि स्थापित हो) के कार्य करने के घंटे भी शामिल हैं।

कृपया नीचे दिए गए फाइल लिंक पर क्लिक करें।

 

यहाँ क्लिक करें

४(ख)(xvi)

लोक सूचना अधिकारी (CPIO) एवं अपीलीय प्राधिकारी का नाम व पदनाम का विवरण

कृपया नीचे दिए गए फाइल लिंक पर क्लिक करें।

 

यहाँ क्लिक करें