निदेशक मंडल
श्रीमती वंदिता कौल
-अध्यक्ष, आईपीपीबी
श्री आर. विश्वेश्वरन
-प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी
श्री आर. विश्वेश्वरन एक अनुभवी बैंकर हैं, जिन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में 26 से अधिक वर्षों की विशिष्ट सेवाएँ दी हैं। उन्होंने वैश्विक बैंकिंग विनियमनों, व्यवसाय विकास व रणनीति, संचालन, वित्तीय समावेशन और नवाचार के क्षेत्रों में व्यापक अनुभव अर्जित किया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में वे बैंक के विकास, नवाचार और ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आईपीपीबी से पहले, वे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में महाप्रबंधक रहे हैं और कॉर्पोरेट कार्यालय तथा राज्य स्तर पर विभिन्न पदों का दायित्व बखूबी संभाला है । वे तमिलनाडु राज्य के व्यवसाय एवं संचालन के प्रमुख भी रहे हैं । इसके अलावा, वे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड, लंदन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (2018–21) भी रह चुके हैं। बैंकिंग क्षेत्र में आने से पहले उन्होंने भारतीय वायुसेना में एक एयर वारियर के रूप में भी अपनी सेवाएं दी है। श्री आर. विश्वेश्वरन एक एग्जीक्यूटिव एमबीए धारक हैं। उन्होंने यूनियन बैंक स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बैंकिंग और फाइनेंस में प्रबंधन कार्यक्रम भी पूरा किया है तथा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस से CAIIB में डिस्टिंक्शन प्राप्त है।
श्री आर. विश्वेश्वरन
श्रीमती भूमिका वर्मा
-नामित निदेशक
व्यय विभाग से नामित निदेशक
श्रीमती राजुल भट्ट
-नामित निदेशक
डाक विभाग से नामित निदेशक
श्री ए. के. ठाकुर
-नामित निदेशक
वित्त मंत्रालय से नामित निदेशक


